Advertisement

26/11 जैसे हमले की आशंका में दिल्ली-मुंबई में अलर्ट

दिल्ली के बाद अब मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, मुंबई में एक फिर 26/11 जैसे हमले की चेतावनी जारी की गई है. खुफिया सूचना में मुंबई रेलवे स्टेशन और पांच स्टार होटल्स को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है.

Advertisement
  • April 14, 2015 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. दिल्ली के बाद अब मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, मुंबई में एक फिर 26/11 जैसे हमले की चेतावनी जारी की गई है. खुफिया सूचना में मुंबई रेलवे स्टेशन और पांच स्टार होटल्स को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, यह हमला 26/11 हमले की तरह हो सकता है. मुंबई रेल पुलिस आयुक्त ने सभी रेल पुलिस थानों को चिट्ठी लिखकर अगले 2-3 महीनों में लश्कर-ए-तैयबा के तकरीबन 8 से 10 आतंकियों के समंदर के रास्ते शहर में घुसने की चेतावनी दी है. सभी को सतर्क रहने और हर जरूरी सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया गया है.

पाकिस्तानी आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी के रिहा होने के बाद भी भारतीय सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि लकवी की रिहाई के बाद भारत में पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले कराए जा सकते हैं.

IANS

Tags

Advertisement