Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धारमैया ने बीफ खाया तो गर्दन उड़ा दूंगा: बीजेपी नेता

सिद्धारमैया ने बीफ खाया तो गर्दन उड़ा दूंगा: बीजेपी नेता

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बीफ बयान को लेकर शिवमोगा जिले के बीजेपी नेता व सचिव एसएन चेन्ननाबसप्पपा ने सीएम को चेतावनी दी है कि अगर वे बीफ खाएंगे तो उनकी गर्दन उड़ा दी जाएगी. चेन्ननाबसप्पपा ने एक जनसभा में कहा कि अगर मुख्‍यमंत्री में दम है तो वह शिवमोगा के गोपी सर्किल पर बीफ़ खाकर दिखाएं.

Advertisement
  • November 3, 2015 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बेंगलुरु. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बीफ बयान को लेकर शिवमोगा जिले के बीजेपी नेता व सचिव एसएन चेन्ननाबसप्पपा ने सीएम को चेतावनी दी है कि अगर वे बीफ खाएंगे तो उनकी गर्दन उड़ा दी जाएगी.
 
चेन्ननाबसप्पपा ने एक जनसभा में कहा कि अगर मुख्‍यमंत्री में दम है तो वह शिवमोगा के गोपी सर्किल पर बीफ़ खाकर दिखाएं. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
 
क्या कहा था सीएम सिद्दारमैया ने?
देश में असहिष्णु होते माहौल में पिछले गुरुवार को सिद्धारमैया ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच कहा था कि वे खुद बीफ नहीं खाते, लेकिन वे अगर खाना चाहे तो ये उनकी मर्ज़ी होगी और इसमे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
 
बेंगलुरु में हुई बैठक में सिद्धारमैया ने कहा, अब तक मैंने बीफ़ नहीं खाया है लेकिन अब से मैं बीफ़ खाना शुरू करूंगा. इसमें गलत क्या है? आप मुझसे सवाल पूछने वाले कौन होते हैं? 
 

Tags

Advertisement