पीएम नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं, उन्हें कुछ समय दें: मुफ़्ती

देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ पीएम मोदी लेखकों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों की आलोचनाओं के निशाने पर हैं. इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं हैं. उनकी शख्सियत तूफान जैसी है और वह सबका साथ और सबका विकास की राह पर ही चलना चाहते हैं.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं, उन्हें कुछ समय दें: मुफ़्ती

Admin

  • November 2, 2015 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ पीएम मोदी लेखकों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों की आलोचनाओं के निशाने पर हैं. इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं हैं. उनकी शख्सियत तूफान जैसी है और वह सबका साथ और सबका विकास की राह पर ही चलना चाहते हैं. उन्हें कुछ समय दें.
 
एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में मुफ़्ती ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही उनकी पार्टी में उल्टे-सीधे बयान देने वाले नेताओं को हाशिये पर डाल देंगे.
 
इसके अलावा मुफ़्ती ने कहा है कि पीएम मोदी की आगामी श्रीनगर यात्रा राज्य के इतिहास में एक नया मोड़ साबित करेगी. उन्हें मोदी की यात्रा से काफी उम्मीदें हैं. मुफ़्ती का ये बयान पीएम मोदी की श्रीनगर यात्रा से एक हफ्ते पहले आया है. 
 

Tags

Advertisement