Inkhabar logo
Google News
भारी बारिश के बाद हिमाचल में 87 सड़कें बंद, अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

भारी बारिश के बाद हिमाचल में 87 सड़कें बंद, अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में 87 सड़कें बंद कर दी गई हैं. सेामवार को राज्य के आपात अभियान केंद्र ने यह जानकारी दी है, यहां मौसम विभाग ने गुरुवार तक राज्य के विभिन्न स्थानों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. वहीं 31 जुलाई को शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 लापता हैं. राज्य के आपात अभियान केंद्र ने बताया कि रविवार शाम को मंडी में 25 सड़कों, लाहौल और स्पीति में 14, कुल्लू में 13, शिमला में 9, कांगड़ा में 7 और किन्नौर में 2 सड़कों को बंद कर दिया गया है.

अचानक बाढ़ आने से रास्ता बंद

वहीं पुलिस ने बताया कि लाहौल और स्पीति के उदयपुर उपमंडल में संसारी-किल्लर-थिरोट-टांडी (एसकेटीटी) सड़क मार्ग धनधल नाले में अचानक बाढ़ आने से रास्ता बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि चंद्रभागा नदी की उफान की वजह से लाहौल और स्पीति के तदंग गांव के निवासियों को जुंडा गांव की तरफ जाने को कहा गया है.

वहीं रविवार को हमीरपुर में 67 मिमी बारिश हुई है, जबकि अगहर में 44 मिमी, जोगिंदरनगर में 42 मिमी, नादौन में 38 मिमी, देहरा गोपीपुर में 32.3 मिमी, पालमपुर में 28 मिमी और धौला कुआं में 27.5 मिमी बारिश हुई है.

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Tags

87 roads shut in Himachal PradeshHeavy Rainheavy rain alerthimachal floods cloudburstsHimachal Pradesh NewsHimachal Pradesh weatherhimachal weatherHimachal Weather UpdateimdMonsoon Rain AlertMonsoon UpdateRain Alertshimla cloud burstshimla newsyellow alert
विज्ञापन