1984 के सिख दंगा पीड़ितों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिलकनगर में 5-5 लाख के मुआवजे का चेक बांटा. दिल्ली सरकार 130 करोड़ का मुआवजा दंगा पीड़ितों को देगी. इस राहत राशि से करीब 2600 परिवारों को फायदा होगा. केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो कांग्रेस ने 31 साल में नहीं किया वो 49 दिन में हमने किया. इंसाफ सजा मिलने से मिलेगा. आज देश को सिर्फ आम आदमी बचा सकता है. 5 लाख रुपए का चेक एक छोटी श्रद्धांजलि है.