पटना. लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान पर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फिर बिहार चुनाव के दौरान पाकिस्तान याद आ गया है. गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
सांसद गिरिराज ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश और लालू में ‘जिन्ना का जिन्न’ प्रवेश कर गया है. ये बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
गिरीराज ने इस ट्वीट में लोगों से देखने का अनुरोध करते हुए लिखा कि देखिए, कैसे जिन्ना का जिन्न नीतीश हिन्दुओं का आरक्षण काटकर मुस्लिमों को देने की बात संसद में कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार की एक चुनावी रैली में कहा था कि नीतीश कुमार ने 24 अगस्त, 2005 को ही अपने इरादे साफ कर दिए थे. लेकिन जब मैंने आरोप लगाया कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े और अति पिछड़ों के आरक्षण कोटा में से पांच प्रतिशत एक समुदाय (संप्रदाय) विशेष को दे देंगे, तो वे अपना आपा खो बैठे. भारतीय संविधान के निर्माता भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे.