पटना. बिहार चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी को देश का दुर्भाग्य बताया है.
बीबीसी से बात करते हुए मीसा ने कहा है कि मुझे लगता है कि मोदी जी को दूसरे चरण के बाद ऐसा लगने लगा कि वे लोग हार रहे हैं. ऐसे में हताशा और निराशा में वो बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो महिलाओं का बिल्कुल सम्मान नहीं करते हैं. उनसे ये अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है क्योंकि वह आरएसएस के प्रचारक रहे हैं जहां महिलाओं का कोई स्थान नहीं है. मीसा ने कहा कि आरएसएस में महिलाओं का स्थान केवल नेताओं के पैर धोने तक ही सीमित है.
बता दें कि मोदी ने एक रैली के दौरान लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो अपनी बेटी को तो सेट नहीं कर लेकिन बिहार को अपसेट कर दिया.
24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन…
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…