आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने भी देश में बिगड़ते माहौल पर चिंता जताई है. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि देश में बिगड़ते माहौल से आर्थिक विकास के लिए बाधा पैदा हो सकती है.
नई दिल्ली. आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने भी देश में बिगड़ते माहौल पर चिंता जताई है. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि देश में बिगड़ते माहौल से आर्थिक विकास के लिए बाधा पैदा हो सकती है.
Tolerance means not being so insecure about ones ideas that one cant subject them to challenge: Raghuram Rajan pic.twitter.com/xEHBOUkdq2
— ANI (@ANI_news) October 31, 2015
आईआईटी दिल्ली के कान्वोकेशन कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए रघुराम राजन ने कहा कि सहनशीलता और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना से समाज में संतुलन कायम हो सकता है. जो विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने आर्थिक तरक्की के लिए बहस को जरूरी करार दिया है.
It is far better to improve the environment for ideas through tolerance and mutual respect: RBI Governor Raghuram Rajan
— ANI (@ANI_news) October 31, 2015
आरबीआई गवर्नर का कहना है कि चीजों पर प्रतिबंध लगाने से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि नए-नए विचारों को जगह देने के लिए माहौल सुधारने की जरूरत है, इसके जरिए ही विकास का रास्ता खुलेगा.