Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शंकराचार्य का शिष्य बोला, ‘साईं बाबा को पाकिस्तान भगा देंगे’

शंकराचार्य का शिष्य बोला, ‘साईं बाबा को पाकिस्तान भगा देंगे’

साईं बाबा के खिलाफ बयानों को लेकर विवादों में रहे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस बार साईं बाबा के खिलाफ एक पोस्टर जारी कर फिर से विवाद खड़ा कर दिया है. शंकराचार्य ने ये पोस्टर भोपाल में जारी किया है.

Advertisement
  • October 31, 2015 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

भोपाल. साईं बाबा के खिलाफ बयानों को लेकर विवादों में रहे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस बार साईं बाबा के खिलाफ एक पोस्टर जारी कर फिर से विवाद खड़ा कर दिया है. शंकराचार्य ने ये पोस्टर भोपाल में जारी किया है.

इस पोस्टर में हनुमान जी पेड़ की शाख उखाड़कर साईं बाबा को पीटते नजर रहे हैं और पोस्टर में साईं बाबा भागते हुए दिख रहे हैं. शंकराचार्य का कहना है कि जहां-जहां साईं के मंदिर हैं, वहां हनुमान मंदिर बनाए जाएंगे. उन्होंने फिर दोहराया है कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं. उनकी पूजा नहीं होनी चाहिए.

सपने में दिखे हनुमान

दरअसल शंकराचार्य के शिष्य रामानंद का कहना है कि नांदेड में एक शिष्य को सपने में हनुमान जी दिखे और हनुमान जी ने कहा है कि साईं बाबा को भारत से खदेड़ना है. इसलिए उनकी कल्पना के आधार पर ये पोस्टर तैयार किया गया है.

शिष्य रामानंद दावा है कि 3 साल के अंदर साईं बाबा को भारत से पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. जहां-जहां भी उनके मंदिर हैं, वहां हनुमान जी के मंदिर बना दिए जाएंगे.

Tags

Advertisement