सरदार पटेल की 140वीं जयंती आज, देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

लोह पुरूष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजपथ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Advertisement
सरदार पटेल की 140वीं जयंती आज, देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

Admin

  • October 31, 2015 2:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के मौके पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने राजपथ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

‘रन फॉर यूनिटी’ के मौके पर स्कूल के बच्चों समेत करीब 15 हजार लोग इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि सरदार पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है और इस आयजोन की शुरूआत पिछले साल हुई थी.

 

पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने लोगों को दिलाई एकता की शपथ

हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने  ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई. पीएम मोदी ने कहा कि देश का विकास करना है तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम सबको एकता, शांति, सद्भावना के मंत्र का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की एक योजना है- ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना. हर साल एक राज्य अपने आप को दूसरे राज्य के साथ जोड़े. एक राज्य के बच्चे, दूसरे राज्य की भाषा, संस्कृति, खान-पान सीखें. देश की एकता को जोड़ने का यह सहज उपक्रम होगा.

 

 

Tags

Advertisement