लोह पुरूष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजपथ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
नई दिल्ली. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के मौके पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने राजपथ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
‘रन फॉर यूनिटी’ के मौके पर स्कूल के बच्चों समेत करीब 15 हजार लोग इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि सरदार पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है और इस आयजोन की शुरूआत पिछले साल हुई थी.
Saluting the Iron Man and the Architect of Modern India, Sardar Patel. pic.twitter.com/ZgYGaL5mcb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2015
पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने लोगों को दिलाई एकता की शपथ
हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई. पीएम मोदी ने कहा कि देश का विकास करना है तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम सबको एकता, शांति, सद्भावना के मंत्र का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की एक योजना है- ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना. हर साल एक राज्य अपने आप को दूसरे राज्य के साथ जोड़े. एक राज्य के बच्चे, दूसरे राज्य की भाषा, संस्कृति, खान-पान सीखें. देश की एकता को जोड़ने का यह सहज उपक्रम होगा.