नई दिल्ली. कॉमेडी कैरेक्टर संता-बंता के नाम पर चुटकुलों को सिख समुदाय के लिए अपमानजनक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में संता-बंता वाले चुटकुले छापने वाली 5000 से ज्यादा वेबसाइट्स पर बैन लगाने की मांग की गई है.
हरविंदर चौधरी की तरफ से दायर इस याचिका में कहा गया है कि संता-बंता कैरेक्टर की आड़ में चुटकुलों के जरिए सिख समुदाय की भावनाएं आहत की जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा.
हरविंदर चौधरी ने कहा है कि जब दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत करने की कोशिश होती है तो उनके लिए हर तरफ से आवाज उठती है लेकिन सिखों के अपमान पर कोई आवाज नहीं उठाता.