नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 8,582 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद भारत में […]
नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 8,582 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल केसो की संख्या 4,32,22,017 हो गई हैं. इससे पहले कल भारत में कोरोना के 8,329 केस सामने आए थे. आज आए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 44,513 हो गई है.
India reports 8,582 fresh COVID19 cases today; Active cases rise to 44,513 pic.twitter.com/iwzoAyS784
— ANI (@ANI) June 12, 2022
कोरोना केस- 8,582
एक्टिव केस की संख्या- 44,513
मौतों का कुल आंकड़ा- 5,24,761
वैक्सीनेशन – 195 करोड़
कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या- 4,26,52,743
बात करें राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की तो इसके तहत देश में अब तक 195.07 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं अब तक देश में कोविड-19 की जांच के लिए 85.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 3,16,179 बीते 24 घंटे मे किए गए हैं.
देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नये मामलों में से सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए है. यहां एक दिन में कोरोना के 2,992 केस मिले हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नए निर्देश जारी किये है. इसमें सभी राज्यों से वैक्सीनेशन पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए कहा है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें