Advertisement

लालू यादव ने बीजेपी को बताया ‘बड़का झूठा पार्टी’

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'बड़का झूठा' पार्टी बताया है. लालू ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा बड़का झूठा पार्टी है रे भाई! गेहूं की तरह अगर इनकी झूठी बातों को पीसकर आटा बनाया जा सकता तो मोदी जी अकेले पूरे देश का पेट भर देते.'

Advertisement
  • October 30, 2015 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘बड़का झूठा’ पार्टी बताया है. लालू ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा बड़का झूठा पार्टी है रे भाई! गेहूं की तरह अगर इनकी झूठी बातों को पीसकर आटा बनाया जा सकता तो मोदी जी अकेले पूरे देश का पेट भर देते.’
 
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाले बयान पर कहा है कि उन्होंने बिहार के लोगों को अपमानित किया है. चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पूर्व लालू ने इस चुनाव में भाजपा का सफाया होने का दावा किया और अमित शाह द्वारा बिहार चुनाव को पाकिस्तान से जोड़े जाने पर कहा कि यह बिहार के लोगों का अपमान है. 
 
लालू ने बीजेपी के विज्ञापन को भी नफरत फैलाने वाला बताया और कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान समाचार पत्रों में जो विज्ञापन प्रकाशित करवा रही है, वह भी आपत्तिजनक है और निराशा और हताशा का परिचायक है.
 
 

Tags

Advertisement