बिहार चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. बता दें कि चौथे चरण में में 1 नवंबर को 7 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में गोपालगंज, चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुज्फ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, और सिवान जिले में मतदान होगा.
पटना. बिहार चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. बता दें कि चौथे चरण में में 1 नवंबर को 7 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
चौथे चरण में गोपालगंज, चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुज्फ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, और सिवान जिले में मतदान होगा. इन जिलों में एक करोड़ 47 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर करीब 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
पीएम करेंगे दो रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली गोपालगंज में और दूसरी रैली मुज़फ़्फ़रपुर में होगी. बता दें कि अब तक पीएम मोदी बिहार में कुल 18 चुनावली रैलियां कर चुके हैं.