Advertisement

बीफ की तारीफ करने पर हरियाणा सरकार का संपादक सस्पेंड

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग की एक मैगजीन में बीफ को आयरन का सबसे अच्छा स्रोत बताने के बाद राज्‍य सरकार ने पत्रिका के एडिटर डॉक्टर देवियानी सिंह को सस्पेंड कर दिया है. विभाग की मैगज़ीन 'शिक्षा सारथी' के सितंबर महीने के अंक में 'आयरन: ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत' में आयरन किन चीजों से मिलता है, इसके बारे में बताया गया है. पत्रिका में ‘बीफ’ के अलावा ‘बछड़े के मांस’ को भी आयरन का महत्त्वपूर्ण स्रोत बताया है.

Advertisement
  • October 29, 2015 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग की एक मैगजीन में बीफ को आयरन का सबसे अच्छा स्रोत बताने के बाद राज्‍य सरकार ने पत्रिका के एडिटर डॉक्टर देवियानी सिंह को सस्पेंड कर दिया है. 
 
विभाग की मैगज़ीन ‘शिक्षा सारथी’ के सितंबर महीने के अंक में ‘आयरन: ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत’ में आयरन किन चीजों से मिलता है, इसके बारे में बताया गया है. पत्रिका में ‘बीफ’ के अलावा ‘बछड़े के मांस’ को भी आयरन का महत्त्वपूर्ण स्रोत बताया है.  
 
बता दें कि शिक्षा विभाग की ये मैगज़ीन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की देखरेख में छपती है और हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी इस मैगज़ीन में संरक्षक की भूमिका में है.
 
खट्टर ने दिया था बीफ पर विवादित बयान
दादरी कांड के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान देते हुए कहा था कि मुस्लिमों को इस देश में रहना है तो बीफ खाना छोड़ना ही होगा. खट्टर के इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. बता दें कि गोहत्या पर हरियाणा में 10 साल की कैद की सजा का प्रावधान है.

Tags

Advertisement