Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेशनल अवार्ड देश ने दिया है, मैं नहीं लौटाउंगी: विद्या बालन

नेशनल अवार्ड देश ने दिया है, मैं नहीं लौटाउंगी: विद्या बालन

देश में बढ़ती असहिष्णुता और FTII छात्रों के समर्थन में फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी, आनंद पटबर्धन समेत 12 फिल्मकारों के नेशनल फिल्म अवार्ड लौटाने के बाद बॉलीवुड स्टार विद्या बालन ने कहा है कि नेशनल अवार्ड देश ने दिया है न कि सरकार ने. मैं अवार्ड नहीं लौटाउंगी.

Advertisement
  • October 29, 2015 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश में बढ़ती असहिष्णुता और FTII छात्रों के समर्थन में फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी, आनंद पटबर्धन समेत 12 फिल्मकारों के नेशनल फिल्म अवार्ड लौटाने के बाद बॉलीवुड स्टार विद्या बालन ने कहा है कि नेशनल अवार्ड देश ने दिया है न कि सरकार ने. मैं अवार्ड नहीं लौटाउंगी. 
 
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बालन ने कहा कि ये सम्मान देश द्वारा दिया गया है. बता दें कि बालन ने द डर्टी पिक्चर में बेहतरीन एक्टिंग के लिए 2012 में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का राष्ट्रीय सम्मान जीता था. 
 
बता दें कि बुधवार दोपहर FTII छात्रों ने 139 दिन पुरानी हड़ताल जब खत्म की थी तो ये कहा था कि अब फिल्मकारों, कलाकारों और दूसरे लोगों को हमारी लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए. इसके बाद दिबाकर बनर्जी, आनंद पटबर्धन समेत 12 फिल्मकारों ने नेशनल फिल्म अवार्ड लौटा दिया था. 

Tags

Advertisement