मोदी जी, हम ‘अच्छे दिन’ का इंतजार कर रहे हैं: नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव के बीच मोदी सरकार को निशाना बनाया है. एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार देश में महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पाई है और निवेश जुटाने में असमर्थ हो चुकी है.

Advertisement
मोदी जी, हम ‘अच्छे दिन’ का इंतजार कर रहे हैं: नीतीश

Admin

  • October 29, 2015 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव के बीच मोदी सरकार को निशाना बनाया है. एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार देश में महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पाई है और निवेश जुटाने में असमर्थ हो चुकी है. 
 
राज्यों के साथ नहीं है अच्छा ताल-मेल 
नीतीश ने मोदी सरकार को लेकर कहा कि राज्यों के साथ भी मोदी सरकार के संबंध अच्छे नहीं है. वह मनरेगा बजट में कटौती कर चुकी है. उनकी नीतियों के कारण निर्यात घट चुका है और सोशल सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
 
बिहार को लेकर प्रधानमंत्री दिखा रहे हैं संकीर्ण सोच: नीतीश कुमार
बिहार में पीएम की रैलियों को लेकर नीतीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि यह देखकर मैं अचंभित हूं और दुखी भी. देश के वर्तमान प्रधानमंत्री सार्वजानिक तौर पर अपने धर्म और जाति को आधार बनाकर वोट मांग रहे हैं, दिल दहल जाता है. प्रधानमंत्री की इतनी संकीर्ण और खोखली सोच भारतीय परंपरा से छेड़छाड़ जैंसी ही है. इस महान देश ने सदैव ऐसे नेता प्रस्तुत किए हैं जिनकी उदारता का उदाहरण हम अपने बच्चों को देते हैं और उन्हें गर्व से अनेकता में एकता का पाठ सिखाते हैं परंतु वर्तमान पीएम इसे धूमिल कर रहे हैं. मैं इस बात का पुरजोर विरोध करता हूं.

Tags

Advertisement