नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडो-अफ्रीका समिट में भारत की तरफ से अफ्रीकी देशों को मदद के लिए 600 मिलियन डॉलर मदद देने का ऐलान किया है. समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम एक-दूसरे के साथ चलने की प्रतिज्ञा करते हैं. भारत अफ्रीकी देशों की मदद के लिए 600 मिलियन डॉलर की मदद करेगा.’
उन्होंने कहा,’हम अफ्रीका के अंदर डिजिटल डिवाइड और अफ्रीकी देशों और बाकी दुनिया के बीच डिजिटल डिवाइड को दूर करने में सहयोग करेंगे. UNSC में सुधारों के लिए अफ्रीका और भारत को एक साथ मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी.’
भारतीयों और अफ्रीकियों की धड़कन एक: पीएम मोदी
इंडो-अफ्रीका समिट को संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अफ्रीकी देशों की यह मुलाकात दुनिया की एक तिहाई मानवजाति को एक छत के नीचे ले आई है. 1.25 अरब भारतीयों और 1.25 अरब अफ्रीकियों के दिलों की धड़कन एक है. यह सिर्फ भारत और अफ्रीका की मुलाकात नहीं है. आज एक-तिहाई मानवजाति के सपने एक छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम दुनिया में एक सुर में बोले हैं और हमने आपस में समृद्धि के लिए साझेदारी की है. भारत और अफ्रीका के संबंध सामरिक एवं आर्थिक हितों से ऊपर हैं. भारत अफ्रीका में बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करेगा. हम अफ्रीका को आपस में जोड़ने में मदद करेंगे. हम बुनियादी ढांचे व बिजली के विकास में सहायता करेंगे और आपके संसाधनों को अधिक मूल्यवान बनाने में मदद करेंगे.’
IANS