October 24, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 85 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, AIR INDIA के 20 उड़ानें शामिल
85 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, AIR INDIA के 20 उड़ानें शामिल

85 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, AIR INDIA के 20 उड़ानें शामिल

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 24, 2024, 3:58 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : देश के 85 विमानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक बार फिर एयर इंडिया और आकाश एयर की उड़ानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। बम की धमकी में एयर इंडिया की 20 और आकाश एयर की 25 उड़ानें शामिल हैं। धमकी मिलने के बाद विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग कराने का आदेश दिया गया है। कुछ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। हर दिन मिल रही धमकियों से यात्री सहमे हुए हैं। लोग हवाई यात्रा करने से बच रहे हैं। धमकी से हवाई कारोबार प्रभावित हो रहा है।

पहले भी मिली धमकी

इससे पहले 19 अक्टूबर का दिन काफी अफरातफरी वाला रहा। इस दिन 20 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये उड़ानें एयर इंडिया, इंडिगो, आकाश एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की थीं। इनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल और जोधपुर से दिल्ली और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानें शामिल थीं।

फर्जी बम धमकियों से सदमे में एयरलाइन

एक हफ्ते में 90 फर्जी बम धमकियां मिलने के सदमे से भारतीय एयरलाइन उद्योग अभी तक उबर नहीं पाया है। दूसरी ओर, अधिकारियों को अभी भी फर्जी बम धमकियों में वृद्धि के पीछे के स्रोत और मकसद का पता लगाना बाकी है।

इसके कारण दर्जनों विमानों को अपना मार्ग बदलना पड़ा। इन धमकियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में दहशत फैल गई, विमानों को उतारना पड़ा या उनका मार्ग बदलना पड़ा। जांच के दौरान पता चला है कि धमकी देने वाले कुछ आईपी एड्रेस अमेरिका के हैं, जबकि कुछ ब्रिटेन और कुछ ऑस्ट्रिया के हैं। एयरलाइन को भी भारी नुकसान हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें :-

बेबस और लाचार जिनपिंग या कोई मजबूरी, आखिर भारत के सामने ड्रैगन ने क्यों टेके घुटने?

अखिलेश से यूपी का बदला महाराष्ट्र में लेगी कांग्रेस, बनाया ये प्लॉन!

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन