Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार के विरोध में वैज्ञानिक पीएम भार्गव भी लौटाएंगे पद्म भूषण

मोदी सरकार के विरोध में वैज्ञानिक पीएम भार्गव भी लौटाएंगे पद्म भूषण

देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं, कलबुर्गी की हत्या और दादरी-जम्मू जैसी घटनाओं के मद्देनज़र सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉल्यिक्यूलर बॉयोलॉजी के संस्थापक वैज्ञानिक पी. एम भार्गव ने पद्म भूषण लौटने की घोषणा की है.

Advertisement
  • October 29, 2015 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं, कलबुर्गी की हत्या और दादरी-जम्मू जैसी घटनाओं के मद्देनज़र सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉल्यिक्यूलर बॉयोलॉजी के संस्थापक वैज्ञानिक पी. एम भार्गव ने पद्म भूषण लौटने की घोषणा की है. 

एक अखबार से बातचीत में भार्गव ने कहा, ‘पद्म भूषण मेरे लिए महत्व रखता है लेकिन अब सरकार की ओर से तर्कवाद, साहित्य और विज्ञान पर हमले के बाद मेरी भावनाएं इसके लिए खत्म हो चुकी हैं और इसके विरोध में अब मैं अपना सम्मान लौटा दूंगा.’

भार्गव ने सम्मान लौटाने का ऐलान 107 वैज्ञानिकों के साथ किए एक समझौते पर हस्ताक्षर के घंटे भर बाद किया जिसके तहत वह अन्य वैज्ञानिकों, कलाकारों और लेखकों के साथ देश में सांप्रदायिक हिंसा और हत्या के विरोध में शामिल होना चाहते हैं. वैज्ञानिक पीएम भार्गव को 1986 में पद्म भूषण मिला था. उन्होंने पद्म भूषण लौटाते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं अन्य वैज्ञानिक भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

दलीप कौर तिवाना ने पद्मश्री सम्मान लौटाया 
पंजाबी लेखिका दलीप कौर तिवाना ने खराब सांप्रदायिक माहौल पर दुख जताते हुए अपना पद्मश्री सम्मान लौटा चुकी हैं. तिवाना ने अपने बयान में कहा, ‘गुरुनानक देव और गौतम बुद्ध की इस धरती पर 1984 में सिखों के साथ और हाल में मुसलमानों के साथ बढ़ती सांप्रदायिकता के कारण हो रहे अत्याचार समाज और देश के लिए शर्मनाक हैं. सच और न्याय के लिए खड़े होने वालों की हत्या हमें ईश्वर और दुनिया के सामने शर्मसार कर रहे हैं. इसलिए मैं विरोध में पद्मश्री अवार्ड लौटा रही हूं.’

Tags

Advertisement