Advertisement

उधमपुर हमले का मास्टरमाइंड अबू कासिम मारा गया

उधमपुर अटैक के मास्टर माइंड लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू कासिम को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. बुधवार देर रात घाटी के कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में कासिम मारा गया. अबू कासिम के एनकाउंटर के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था.

Advertisement
  • October 29, 2015 2:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. उधमपुर अटैक के मास्टर माइंड लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू कासिम को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. बुधवार देर रात घाटी के कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में कासिम मारा गया. अबू कासिम के एनकाउंटर के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था.
 
सुरक्षाबलों को कासिम के कुलगाम के खांदीपुरा इलाके में होने की खबर मिली थी. कासिम एक वांटेड आतंकी था.  उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश का उसे मास्टरमाइंड माना जा रहा था. इस हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकी नावेद पकड़ा गया था.

Tags

Advertisement