Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वीडियो: दिल्ली पुलिस का झूठ, UGC के सामने हुआ था लाठीचार्ज

वीडियो: दिल्ली पुलिस का झूठ, UGC के सामने हुआ था लाठीचार्ज

यूजीसी के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में दिल्ली पुलिस का झूठ सामने आ गया है. बता दें कि छात्र संगठनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है जबकि पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था. छात्र संगठनों ने एक वीडियो जारी की है जिसमें पुलिस छात्रों से मारपीट करती हुई नजर आ रही है.

Advertisement
  • October 28, 2015 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. यूजीसी के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में दिल्ली पुलिस का झूठ सामने आ गया है. बता दें कि छात्र संगठनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है जबकि पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था. छात्र संगठनों ने एक वीडियो जारी की है जिसमें पुलिस छात्रों से मारपीट करती हुई नजर आ रही है. 

This is what happens when you assert your right to education. This is what the Modi govt. does to you if you dare oppose their move to privatize and destroy public education!Here's the video from yesterday for which these goons in uniform targeted me and beat me up brutally. The footage has survived, even though they damaged my camera. Please share widely. And this is just a small part of what I was able to shoot, they ran after me and physically assaulted me, so couldn't record most of what they did. DCP (Central), Paramaditya said, “No one was lathicharged. Policemen did not have lathis… the protesters attacked and injured policewomen.” Please watch, share widely, and expose these lies!#OccupyUGC #SaveNonNetFellowship "यूँ ही हमेशा उलझती रही है ज़ुल्म से ख़ल्क़न उनकी रस्म नई है, न अपनी रीत नईयूँ ही हमेशा खिलाये हैं हमने आग में फूलन उनकी हार नई है न अपनी जीत नई"

Posted by Akhil Kumar on Wednesday, October 28, 2015

 
हालांकि मंगलवार को डीसीपी(सेंट्रल) परमादित्य ने यूजीसी प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज पर सफाई देते हुए कहा था कि छात्रों पर किसी भी तरह का कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया है. पुलिसवालों के पास लाठियां नहीं थीं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों पर हमला लिया और इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हुई है. 
 
नॉन नेट स्कॉलरशिप को बंद करने को लेकर शुरू हुआ बवाल अभी थमता नज़र नहीं आ रहा है. मानव संसाधन एंव विकास मंत्री स्मृति ईरानी के स्कॉलरशिप बंद न किए जाने की घोषणा के बावजूद छात्र कई मुद्दों से अभी भी असहमत हैं और उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा है.
 
इसी दौरान मंगलवार देर शाम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के गेट पर धरना दे रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. धरना दे रहे छात्र संगठनों का कहना है कि लाठीचार्ज में करीब 15 लोग घायल हुए हैं जबकि करीब 40 छात्रों को पुलिस गिरफ्तार कर कमला नगर थाने ले गयी है.  छात्रों का आरोप है की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं लड़कियों के साथ भी बदसलूकी की है. लाठीचार्ज में काई लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं.
 
क्यों जारी है धरना 
बता दें की सरकार और यूजीसी के स्कॉलरशिप बंद करने के फैसले से पीछे हटने के बावजूद छात्रों की मांग है कि स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ाया जाए और पुराने छात्रों की भी स्कॉलरशिप को बंद नहीं किया किया जाए. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रही आईसा की अध्यक्ष सुचेता डे ने बताया कि यूजीसी चेयरमैन कह रहे हैं कि पुराने छात्रों की स्कॉलरशिप बंद नहीं होगी. इसके अलावा दिसंबर में स्कॉलरशिप पर गठित रिव्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी, तब फैसला होगा. जबकि कमेटी की रिपोर्ट के मिनट्स यूजीसी की वेबसाइट पर अपलोड हैं जिनमें साफ कहा गया है कि 2016 सत्र में दाखिला लेने वाले एमफिल और पीएचडी के छात्रों की स्कॉलरशिप बंद की जाए. नॉन नेट स्कॉलशिप के लिए परीक्षा लेकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. सभी छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी. इससे रिसर्च का बंटाधार हो जाएगा. इसलिए हम यूजीसी और एमएचआरडी के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं.
 

Tags

Advertisement