जुकरबर्ग बोले, Candy Crush के आतंक से राहत देगी फेसबुक

फेसबुक के संस्थापक व सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैंडी क्रश इन्विटेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि वह जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे. आईआईटी दिल्ली में पूछे गए इस सवाल पर जुकरबर्ग ने हंसते हुए कहा, 'हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे.' जुकरबर्ग ने टाऊनहॉल सेशन के दौरान कई और सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
जुकरबर्ग बोले, Candy Crush के आतंक से राहत देगी फेसबुक

Admin

  • October 28, 2015 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. फेसबुक के संस्थापक व सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैंडी क्रश इन्विटेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि वह जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे. आईआईटी दिल्ली में पूछे गए इस सवाल पर जुकरबर्ग ने हंसते हुए कहा, ‘हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे.’ जुकरबर्ग ने टाऊनहॉल सेशन के दौरान कई और सवालों के जवाब दिए.
 
भविष्‍य में फेसबुक क्‍या नये फीचर्स लेकर आयेगा? 
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि नेत्रहीनों के लिए फेसबुक पर कुछ नये फीचर्स लाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स लाए जाएंगे.
 
आप रिसर्च लैब खोलने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें क्या अवसर है? फ्यूचर प्रोडक्ट क्या होंगे? 
जुकरबर्ग ने कहा कि हम ऐसा कंप्यूटर सिस्टम बनाते हैं, जो ह्यूमन सेंस की तरह काम करे. यह देख सके, सुन सके, ट्रांसलेट कर सके, जो भी बेसिक ह्यमून सेंस हैं उन्हें पहचान सके. ये आपदा के वक्त अच्छा काम करेगा.
 

Tags

Advertisement