पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छह जिलों की 50 सीटों पर मतदान ख़त्म हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक सभी सीटों पर करीब 54 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक 5 बजे तक पटना में 51.82, भोजपुर में 53.33, बक्सर में 56.58, वैशाली में 54.82, सारण में 52.50 और नालंदा में 54.11 % वोटिंग होने की सूचना है.
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव, मंत्री श्याम रजक और अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. इस चुनाव में कांग्रेस, राजेडी और जेडी (यू) के महागठबंधन का मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से है. इनके अलावा छह वामपंथी दलों का मोर्चा, समाजवादी पार्टी व जन अधिकार पार्टी का तीसरा मोर्चा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी चुनावी समर में है.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान की शुरुआत 12 अक्टूबर से हुई थी. प्रथम चरण में 49 विधानसभा सीटों तथा दूसरे चरण में 32 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. पांच नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है. मतगणना आठ नवंबर को होगी.