नई दिल्ली. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग आज आईआईटी दिल्ली के छात्रों से मिलने जाएंगे. यहां वह टाउनहॉल प्रश्न सत्र का आयोजन करेंगे और भारत के लोगों के उन सवालों का जवाब देंगे जो उन्हें फेसबुक के जरिए पूछा गया.
इसके लिए जुकरबर्ग ने लिखा, ‘अगर आपके पास कोई सवाल है तो कृपया कमेंट में नीचे पूछिए. एक सवाल के लिए वोट करिए. मैं इन सवालों के साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में लाइव ऑडियंस के सवालों का जवाब दूंगा.’
उन्होंने लिखा, ‘भारत में 13 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. सबसे सक्रिय और जुड़ाव वाले समुदायों में से एक को सीधे सुनने की उम्मीद कर रहा हूं.’