बेंगलुरु। हिजाब विवाद मामले के बाद यह मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है, हिजाब को लेकर सक्रिय वक्फ बोर्ड के द्वारा कर्नाटक सरकार से मुस्लिम छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की मांग को कर्नाटक सरकार ने ठुकरा दिया है। इस मुद्दे को लेकर धार्मिक मामलों की मंत्री शशिकला ने भी इस मामले से किनारा कर लिया है। इस प्रस्ताव को लेकर बोर्ड ने सरकार से 25 करोड़ रुपए की मांग की थी।
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद हिजाब का प्रयोग करने वाली मुस्लिम छात्राओं के लिए वक्फ बोर्ड ने दस स्कूल खोलने का प्रस्ताव मौजूदा सरकार के पास रखा था। कर्नाटक सरकार ने वक्फ बोर्ड के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। हम आपको बता दें की हिजाब विवाद के बाद वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम छात्राओं के लिए 10 स्कूल खोलने के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा था जिसको लेकर सरकार ने वक्फ बोर्ड के इस फैसले को ठुकरा दिया था।
वक्फ बोर्ड के इस प्रस्ताव को लेकर धार्मिक मामलों की मंत्री शशिकला जोले ने कहा कि इस प्रस्ताव की उन्हे कोई जानकारी नहीं थी, यह बात कहते हुए शशिकला जोले ने इस मुद्दे से किनारा कर लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि, वो इस तरह के प्रस्तावों के पक्ष में नहीं हैं और सरकार के सामने इस तरह का कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया।
कर्नाटक के उड्डपी में हिजाब विवाद के बाद से ही मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग स्कूल खोलने की तैयारियां चल रहीं थीं। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मुहम्मद शफी सादी ने कहा कि, मैंगलुरु, चिमंगलूर, कोगाडू, विययपुरा, बेलागावी, रायचूर, शिवामोगा, कलबुर्गी र कोप्पल से उनके पास स्कूल खोलने के प्रस्ताव कई संस्थानों से आए थे।
हम आपको बता दें कि, श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने कहा कि अगर सरकार वक्फ बोर्ड के प्रस्ताव मानती है तो राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…