सीएम चांडी की दिल्ली पुलिस को नसीहत, केरला हाउस कोई होटल नहीं

केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने केरला हाउस में बीफ विवाद को लेकर डाली गई रेड को लेकर कहा है कि दिल्ली पुलिस की केरला हाउस में की गई कार्रवाई अपवाद है. केरला हाउस एक केरल राज्य के नियंत्रण में है. इस मामले में पुलिस को संयम बरतना चाहिए था.

Advertisement
सीएम चांडी की दिल्ली पुलिस को नसीहत, केरला हाउस कोई होटल नहीं

Admin

  • October 27, 2015 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनंतपुरम. केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने केरला हाउस में बीफ विवाद को लेकर डाली गई रेड को लेकर कहा है कि दिल्ली पुलिस की केरला हाउस में की गई कार्रवाई अपवाद है. केरला हाउस एक केरल राज्य के नियंत्रण में है. इस मामले में पुलिस को संयम बरतना चाहिए था. 
 
स्टेट गेस्ट हाउस कोई होटल नहीं है. पुलिस को इस मामले में सरकार द्वारा बनाए गए नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए था. हम इसके खिलाफ दिल्ली सरकार से शिकायत करेंगे. अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा की है. 
 
बता दें कि सोमवार को हिन्दू सेना के लीडर विष्णु गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की थी कि केरला हाउस की कैंटीन में बीफ परोसा जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद करीब 20 पुलिस के जवान वहां पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक़, यह कॉल पीसीआर के पास करीब 4 बजकर 15 मिनट पर आई. वहां करीब तीन घंटे तक पुलिस तैनात रही और केरला हाउस के अधिकारीयों से बातचीत की. केरला हाउस का कहना है कि वे सिर्फ भैंसे का मीट ही परोसते हैं और उसे ‘बीफ’ का नाम दिया गया है.

Tags

Advertisement