Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश का मोदी पर तंज, गुजरात से आया था वो कहां गया उसे ढूंढो

नीतीश का मोदी पर तंज, गुजरात से आया था वो कहां गया उसे ढूंढो

बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है. सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म थ्री इडियट्स के गाने की लाइन्स बोल कर तंज कसा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाने की लाइन्स पढ़ते हुए कहा, ''बहती हवा सा था वो, गुजरात से आया था वो.''

Advertisement
  • October 27, 2015 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है. सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म थ्री इडियट्स के गाने की लाइन्स बोल कर तंज कसा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाने की लाइन्स पढ़ते हुए कहा, ”बहती हवा सा था वो, गुजरात से आया था वो.”
 
सुनिए नीतीश का गाना
प्रेस कांफ्रेन्स में नीतीश कुमार अचनाक गाने की लाइन सुनाने लगें. उन्होंने कहा कि लद्दाख में म्युनिसीपालिटी की जीत पर पीएम बताते हैं कि हवा है, वहीं से हवा उड़कर यहां आती है. इस पर ही ये लाइनें याद आ गईं. 
 
बहती हवा सा था वो,
गुजरात से आया था वो,
कालाधन लाने वाला था वो,
कहां गया उसे ढूंढो?
हमको देश की चिंता सताती है,
विदेश दौरे पर चला जाता है वो,
हमको महंगाई की चिंता सताती थी, मन की बात सुनाता था वो,
कहां गया उसे ढूंढो? हर वक्त सेल्फी खींचता था वो,
दाऊद को लानेवाला था वो, कहां गया उसे ढूंढो?
 
लालू भी उतार चुके हैं मोदी की नकल
नीतीश के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद कई मौकों पर मोदी का मजाक उड़ा चुके हैं. लालू ने मोदी की स्पीच का डबस्मैश शूट किया था और उसे यूट्यूब पर पोस्ट किया. इससे पहले एक रैली के दौरान भी लालू मोदी की स्पीच की नकल उतारी थी. ‘अच्छे दिन’ वाले नारे पर तंज भी कसा था.

Tags

Advertisement