Advertisement

गीता ने की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

पिछले करीब 14 साल के बाद पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात सीएम केजरीवाल के घर पर हुई है. इससे पहले सोमवार के दिन गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

Advertisement
  • October 27, 2015 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पिछले करीब 14 साल के बाद पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात सीएम केजरीवाल के घर पर हुई है. इससे पहले सोमवार के दिन गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
 
गीता ने बिहार वालों को परिवार नहीं माना, फिलहाल इंदौर में रहेंगी
पिछले करीब 14 साल से पाकिस्तान में रह रही गीता सोमवार को भारत वापस लौट आई है. लेकिन उन्होंने अपने माता पिता और तीनों भाईयों को पहचानने से इंकार कर दिया है, जिसका दावा बिहार के रहने वाला महतो परिवार कर रहा है.
 
उसने अपनी शादी होने से भी इंकार किया है. गीता के इंकार के बाद उसके परिवार को लेकर गुत्थी उलझ गई है, जिसका खुलासा डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट के आने के बाद होगा.
 
सुषमा स्वराज बोलीं, भारत में बेटी गीता का स्वागत है
भारत में वापसी पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता का स्वागत किया है और बधाई देते हुए कहा कि भारत की बेटी का भारत में स्वागत है. सुषमा ने गीता के भारत लौटने की ट्वीट करके खुशी जाहिर की है. 

Tags

Advertisement