बक्सर. बिहार विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर की चुनावी सभा में महागठबंधन पर जमकर वार किए. मोदी ने कहा कि लालूजी-नीतीश बाबू! अभी 5-7 दिन बचे हैं. जितनी गालियां पेंडिंग हैं, उपयोग कर लो लेकिन जितना कीचड़ उछालोगे, कमला उतना खिलेगा. नीतीश कम्प्यूटर की बात करते हैं लेकिन उनके कंप्यूटर में तो लालू नाम का वायरस लगा है.’
बता दें कि बिहार में तीसरे फेज के तहत 6 जिलों की 50 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके लिए प्रचार का शोर आज ही शाम को थमेगा. मोदी ने कहा कि महागठबंधन दलित, पिछड़ों का आरक्षण छीन कर धर्म के नाम पर आरक्षण देने की साजिश कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि लालू-नीतीश ने बिहार में 25 साल राज किया लेकिन उन्होंने इस प्रदेश में जो अव्यवस्था फैलाई है आप सबके सामने है.
नीतीश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनका मंत्र-तंत्र पर भरोसा बचा है. बिहार को मंत्र-तंत्र चाहिए कि लोकतंत्र चाहिए? उनकी 18 वीं शताब्दी वाली सोच, ताबीज बांधकर देश चलाओगे क्या? बिहार के जवान को तंत्र-मन्त्र नहीं नौकरी, पढ़ाई और रोजगार चाहिए.