Advertisement

गीता आज पाकिस्तान से लौट आएगी अपने वतन

पिछले एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान में रह रही 23 वर्षीया गीता आज भारत पहुंच जाएगी. गीता कराची एयरपोर्ट पहुंच चुकी है और वह सुबह आठ बजे (भारतीय समयानुसार 8:30 बजे) पाकिस्तान एअरलाइन के विमान से नई दिल्ली रवाना होगी. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि 26 तारीख यानि आज ही गीता को भारत लाया जाएगा और उसे उसके परिवार को सौप दिया जाएगा.

Advertisement
  • October 26, 2015 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कराची. पिछले एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान में रह रही 23 वर्षीया गीता आज भारत पहुंच जाएगी. गीता कराची एयरपोर्ट पहुंच चुकी है और वह सुबह आठ बजे (भारतीय समयानुसार 8:30 बजे) पाकिस्तान एअरलाइन के विमान से नई दिल्ली रवाना होगी. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि 26 तारीख यानि आज ही गीता को भारत लाया जाएगा और उसे उसके परिवार को सौप दिया जाएगा. 
 
गीता पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय से इदी फाउंडेशन के आश्रय स्थल में रह रही है. गीता के साथ पाकिस्तान से फहद इदी, इदी के पिता फैसल इदी, उनकी मां और  मेरी बिलकीस इदी भी आएंगे. 

Tags

Advertisement