Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अठावले ने कहा, आत्मरक्षा के लिए दलितों को हथियार दे सरकार

अठावले ने कहा, आत्मरक्षा के लिए दलितों को हथियार दे सरकार

देश में दलितों के खिलाफ बढ़ते हमलों के बाद रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले कहा है कि अगर पुलिस और सरकार दलितों पर हमलों को नहीं रोक सकती तो इन्हें आत्मरक्षा के लिए हथियार दे देना चाहिए.

Advertisement
  • October 24, 2015 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देश में दलितों के खिलाफ बढ़ते हमलों के बाद रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले कहा है कि अगर पुलिस और सरकार दलितों पर हमलों को नहीं रोक सकती तो इन्हें आत्मरक्षा के लिए हथियार दे देना चाहिए.

अठावले का कहना है कि यूपीए सरकार में दलितों पर हमले हो रहे थे और ये एनडीए सरकार में भी जारी हैं. इसलिए दलितों के पास अपनी आत्मरक्षा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

अठावले ने दलितों को हथियार दिए जाने की अपनी मांग को सही बताया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में महाराष्ट्र समेत पूरे देश में दलितों के साथ होने वाली हिंसा के कई मामले सामने आए हैं.

‘वीके सिंह पर केस दर्ज हो’

अठावले ने पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री वीके. सिंह पर केस दर्ज करने की मांग भी की है. बता दें कि वीके सिंह ने फरीदाबाद में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाने के मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार  नहीं होगी’

 

 

Tags

Advertisement