नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने गोमांस के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. रमेश ने स्पष्ट कहा कि वे शाकाहारी हैं लेकिन उनके परिवार में बहुत से लोग बीफ खाते हैं. कोई भी लोगों पर यह नहीं थोप सकता कि वे क्या खाएं और क्या नहीं.
रमेश ने कहा कि आप इस पर नियम कायदे नहीं बना सकते. आज प् कह रहे हैं कि गोमांस नहीं खा सकते, कल को आप कहेंगे दाल मखनी नहीं खा सकते और परसों कहेंगे कि मटर पनीर भी नहीं खा सकते. क्या बकवास है यह सब? भारत किस तरफ जा रहा है?
रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा सांप्रदायिक और असहिष्णु माहौल इन्हीं के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि लोग तय नहीं कर सकते कि क्या खाना है क्या नहीं.
रमेश ने कहा कि ये सब निजी मुद्दे हैं, मैं शाकाहारी हूं लेकिन मेरे बच्चे नहीं हैं. मैं उनपर अपना शाकाहार थोप नहीं सकता. मैं शाकाहारी इसलिए नहीं हूं कि मैं हिंदू हूं बल्कि ये मेरी पसंद है इसलिए मैं शाकाहारी हूं.