चुनावी चौराहा: अररिया में किसे मिलेगा वोट?

शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा रोजगार भी इस बार बिहार चुनाव का अहम मुद्दा बना हुआ है. इसी पर लेखक फणीश्वर नाथ रेणु के क्षेत्र अररिया के लोग इसी विशेष मुद्दे पर वोट भी डालेंगे. इंडिया न्यूज की टीम शो 'चुनावी चौराहा' के जरिए जब अररिया पहुंची तो लोगों ने बताया कि यहां लोग एबीबीएस, एमए और बीए कर चुके हैं लेकिन किसी के पास उनके लिए नौकरी नहीं है.

Advertisement
चुनावी चौराहा: अररिया में किसे मिलेगा वोट?

Admin

  • October 23, 2015 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा रोजगार भी इस बार बिहार चुनाव का अहम मुद्दा बना हुआ है. इसी पर लेखक फणीश्वर नाथ रेणु के जन्म स्थल अररिया के लोग इसी विशेष मुद्दे पर वोट भी डालेंगे.

इंडिया न्यूज की टीम शो ‘चुनावी चौराहा’ के जरिए जब अररिया पहुंची तो लोगों ने बताया कि यहां लोग एबीबीएस, एमए और बीए कर चुके हैं लेकिन किसी के पास उनके लिए नौकरी नहीं है.

इस सीट पर महागठबंधन ने कांग्रेस के उम्मीदवार को उतारा है जबकि एनडीए की तरफ से लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी)के अजय कुमार झा मैदान में हैं.

वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags

Advertisement