पटना. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी 14 […]
पटना. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को गांधी मैदान में ‘विराट कार्यकर्ता समागम’ आयोजित करेगी, जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि करीब दो लाख कार्यकर्ता इस समागम में भाग लेंगे.
उन्होंने बताया, ‘समागम में विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत की जाएगी तथा कार्यकर्ताओं को चुनावी मुद्दों से अवगत कराया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि समागम में वर्तमान नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विकास योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इस समागम में पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव सहित बिहार से पार्टी के सभी केन्द्रीय मंत्री, पार्टी के वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और विधान पार्षद भी हिस्सा लेंगे.