Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में लगेगा कूड़े का अंबार, एक लाख सफाई कर्मचारी फिर हड़ताल पर

दिल्ली में लगेगा कूड़े का अंबार, एक लाख सफाई कर्मचारी फिर हड़ताल पर

दिल्ली में एक बार फिर जगहों-जगहों में गंदगी का अंबार लग सकता है. दिल्ली के तीनों नगर निगम के लगभग 1 लाख सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए हैं. इससे त्योहार के सीजन में राजधानी की सड़कों पर गंदगी के ढेर लग सकते हैं.

Advertisement
  • October 23, 2015 2:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर जगहों-जगहों में गंदगी का अंबार लग सकता है. दिल्ली के तीनों नगर निगम के लगभग 1 लाख सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए हैं. इससे त्योहार के सीजन में राजधानी की सड़कों पर गंदगी के ढेर लग सकते हैं. 
 
कर्मचारियों की ये हैं मांगे
हड़ताल में दिल्ली के तीनों नगर निगम के सफाई कर्मचारी शामिल हैं. कर्मचारियों ने  सरकार के सामने सैलरी बढ़ाने, एरियर, कैशलेश मेडिकल सुविधा और वर्दी समेत कुल 17 मांगे रखी हैं. 
 
सरकार ने बुलाई आपात मीटिंग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी अपने मंत्री संदीप कुमार को सौंपी है. दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने  संदीप कुमार ने तीनों एमसीडी कमिश्नरों की आज 1 बजे आपात मीटिंग बुलाई है. 
 
कर्मचारियों का आरोप, कोई उनकी सुध नहीं ले रहा
स्वतंत्र मजदूर विकास संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष संजय गहलोत का कहना है कि समय पर वेतन और 10-15 साल के एरियर के भुगतान जैसी कई मांगों के लिए कर्मचारी 15 जुलाई से सिविक सेंटर के सामने धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा.  
 
जून में हुआ था बुरा हाल
जून 2015 में भी सफाई कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई दिन तक हड़ताल पर रहे थे. इससे दिल्ली की सड़कों पर गंदगी का ढेर लग गया था. इस मामले पर दिल्ली में जमकर राजनीति हुई थी. कर्मचारियों का आरोप है कि पिछली बार जब यह मामला उठा था, तब उन्हें वेतन तो दे दिया गया था, लेकिन एरियर नहीं मिला था. इस बार ज्यादा समस्या एरियर और बोनस के भुगतान की है. 

Tags

Advertisement