असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्विटर पर सभी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. दशहरा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की विजय का.
नई दिल्ली. असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्विटर पर सभी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. दशहरा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की विजय का.
विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings & best wishes on the auspicious occasion of Vijaya Dashmi.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2015
दशहरा कहानी सुनाता है एक राक्षस के अहंकार की और उसके अंत की. इस पर्व पर पूरे देश में आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन किया जाता है और श्रीराम की शोभायात्रा भी निकाली जाती है.
दशहरा पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग हर साल रामलीला मैदान में श्रीराम और अहंकारी रावण के बीच युद्ध देखने आते है. दशहरा मेले में शाम से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है.
क्यों मनाया जाता है दशहरा ?
हिन्दु धर्म के मुताबिक दशहरा को मां दुर्गा और भगवान श्रीराम से जोडकर देखा जाता है. कहते है कि भगवान श्रीराम ने नौ दिनो तक रावण के साथ युद्ध करके दसवें दिन ही रावण का वध किया था और माँ दुर्गा ने महिषासूर से लगातार नौ दिनो तक युद्ध करके दशहरे के दिन उसका वध किया था.