फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में दलित परिवार को जिंदा जलाने के बाद दो बच्चों की हुई मौत वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रशासन के तसल्ली देने के बाद आखिरकार परिवार दोनों बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ और बुधवार शाम बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है.
अंतिम संस्कार के लिए माना दलित परिवार, खट्टर का दौरा रद्द
बुधवार सुबह से ही ग्रामीण काफी गुस्से में थे और वे जिद पर अड़े हुए थे कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता वे बच्चों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और उन्होंने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. दोपहर को उन्होंने बच्चों के शवों को लेकर दिल्ली-आगरा हाईवे की तरफ मार्च किया. पुलिस का कहना है कि परिवार को बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए मनाने के बाद लोग जाम खत्म करने को तैयार हुए. हालांकि कुछ गांववालों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनका प्रदर्शन खत्म करवाया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सुनपेड का दौरा करने वाले थे लेकिन बाद में दौरा टाल दिया गया. बीजेपी सांसद किशनपाल गुर्जर ने गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मिले.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की दलित परिवार से मुलाकात
फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित परिवार से मुलाक़ात की. परिवार से मिलने की बाद राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये गरीबों की सरकार नहीं है. देश में रोज कोई न कोई घटना हो रही है जिसमें गरीब लोग मारे और दबाए जा रहे हैं. राहुल ने कहा है कि वह इस मामले की सीबीआई जांच के लिए दबाव डालेंगे.
क्या है मामला?
बता दें कि सोमवार के दिन आरोपियों ने परिवार पर अचानक हमला बोला था. पहले दलित लोगों की पिटाई की गई और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. सूत्रों के मुताबिक गांव के दबंगों ने पुरानी रंज़िश की वजह से इस वारदात को अंज़ाम दिया.