दशहरा एकता की भावना के साथ मनाएं: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को दशहरा की बधाई दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे देश को मजबूत बनाने के लिए त्योहार को 'एकता की भावना' के साथ मनाएं. गृहमंत्री ने एक बयान में कहा, 'दशहरा के इस शुभ अवसर पर मैं देशवासियों को एकता की भावना के साथ त्योहार मनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं.'

Advertisement
दशहरा एकता की भावना के साथ मनाएं: राजनाथ

Admin

  • October 22, 2015 1:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को दशहरा की बधाई दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे देश को मजबूत बनाने के लिए त्योहार को ‘एकता की भावना’ के साथ मनाएं. गृहमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘दशहरा के इस शुभ अवसर पर मैं देशवासियों को एकता की भावना के साथ त्योहार मनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं.’
 
उन्होंने कहा, ‘विविधता में एकता हमारे प्राचीन देश का विख्यात मूल्य रहा है. मैं लोगों से शांति और सद्भाव बनाने और अपने महान देश को मजबूत बनाने में योगदान देने की अपील करता हूं. मैं सरकार के इस रुख को दोहरा रहा हूं कि किसी भी आपराधिक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

Tags

Advertisement