फरीदाबाद. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में उस दलित परिवार से मुलाकात की है जिन्हें सोमवार के दिन जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. इनमें दो बच्चों की मौत हो गई है और दो बुरी तरह झुलस गए हैं.
राहुल ने बच्चों के पिता से मुलाकात की. इस दौरान पिता ने राहुल से दर्द बयां करते हुए पूछा कि आखिर बच्चों की क्या गलती थी जिन्हें इतनी बड़ी सजा मिली. राहुल ने इस दौरान गांव के लोगों से भी बातचीत की है. राहुल के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सुनपेड़ पहुंचेंगे.
बता दें कि सोमवार के दिन आरोपियों ने परिवार पर अचानक हमला बोला था. पहले ईन लोगों की पिटाई की गई और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. सूत्रों के मुताबिक गांव के दबंगों ने पुरानी रंज़िश की वजह से इस वारदात को अंज़ाम दिया.
इस मामले में पुलिस के केस दर्ज़ कर लिया है. हरियाणा के एडीजीपी मोहम्मद अखिल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.