चंडीगढ़. खूफिया सूत्रों के मुताबिक़, पाकिस्तान पंजाब हिंसा में आतंकी दस्तों को भेजने की फिराक में है. ये आतंकी आईएसआई द्वारा खासतौर पर हिंसा करने के लिए तैयार किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक़, आतंकियों को सिख कल्चर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ताकि ये लोग आम लोगों के बीच घुल मिलकर वारदात को अंजाम दे सकें.
दुबई और आस्ट्रेलिया में बना पंजाब हिंसा का प्लान
पंजाब में पवित्र पुस्तक को जलाने का प्लान दुबई और आस्ट्रेलिया में रचा गया था. इस घटना के लिए गठित पंजाब पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता के नेतृत्व में गठित एसआईटी की जांच में यह बात सामने आई है कि है कि दुबई और आस्ट्रेलिया से इस योजना के लिए वित्तीय सहायता मिली थी. सहोता ने बताया कि फरीदकोट के बारगडी गांव में हुई घटना के सिलसिले में राज्य पुलिस ने दो भाइयों रुपिन्द्र सिंह और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके तार दुबई और आस्ट्रेलिया से जुड़े हुए है जहां से उन्हें वित्तीय सहायता मिलने की बात सामने आई है.
पंजाब में बढ़ते तनाव के पीछे गहरी साजिश: बादल
पवित्र पुस्तक के अनादर की वजह से पंजाब में व्याप्त तनाव के बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि वह कुछ ऐसी शक्तिशाली ताकतों द्वारा की जा रही गहरी साजिश को देख रहे हैं जिनकी कोशिश राज्य में फिर से आतंकवाद को जिंदा करने की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य की दुश्मन कुछ ताकतें पंजाब में बेहद मेहनत से हासिल की गई शांति को नेस्तनाबूद करने पर तुली हुई हैं.