Advertisement

श्रीनगर में हालात सामान्य, अनंतनाग में झड़प

उधमपुर में एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद बिगड़े हालात मंगलवार को श्रीनगर में सामान्य होते दिखे. अनंतनाग में दूसरे दिन भी झड़प की खबरें मिलीं और स्थिति अभी भी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है.

Advertisement
  • October 20, 2015 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. उधमपुर में एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद बिगड़े हालात मंगलवार को श्रीनगर में सामान्य होते दिखे. अनंतनाग में दूसरे दिन भी झड़प की खबरें मिलीं और स्थिति अभी भी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है.
 
पुलिस के अनुसार, अनंतनाग में लगातार दूसरे दिन भी पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई, जिसके चलते दुकानें, शौक्षणिक संस्थान बंद रहे और सड़कों से सार्वजनिक परिवहन भी नदारद रहे.
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों और मुसाफिरों की सुरक्षित और सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में नौ अक्टूबर को उपद्रवियों ने एक ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका था, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए जाहिद रसूल बट की रविवार को मौत हो गई. जाहिद अनंतनाग जिले में बटांगू गांव का निवासी था.
 
हमले में जाहिद के अलावा शौकत अहमद डार भी घायल हुआ था, जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
 
IANS

Tags

Advertisement