Bhagwant Mann Cabinet: भगवंत मान कैबिनेट के 80 प्रतिशत मंत्री करोड़पति तो 20 प्रतिशत के पास लाखों की संपत्ति

Bhagwant Mann Cabinet:

चंडीगढ़, पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो आज हो गया. भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कुल 10 मंत्रियों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. मान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कुल मंत्रियों में से 8 मंत्री करोड़पति है और 2 मंत्री लखपति है. सभी मंत्रियों की कुल संपत्ति की बात करे तो 72 करोड़ की संपत्ति सभी मंत्रियों को मिलाकर है.

ब्रह्मशंकर जिंपा सबसे अमीर मंत्री

बात करे भगवंत कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री की तो उनका नाम ब्रह्मशंकर जिंपा है. जिंपा के पास कुल 8 करोड़ की प्रॉपर्टी है. वे होशियारपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है. जिंपा छात्र जीवन से ही राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया था. ब्रह्मशंकर का आय का मुख्य स्त्रोत व्यवसाय है।

लालचंद कटारूचक्क सबसे गरीब मंत्री

पंजाब की नई गठित आप सरकार में सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री का नाम लालचंद कटारूचक्क है. उनके पास महज 6 लाख की संपत्ति है. लाल चंद इस बार के विधानसभा चुनाव में भोआ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगिंदर पाल को चुनाव में मात दी है.

मुख्यमंत्री मान भी है करोड़पति

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम करोड़पतियों की सूची में शामिल है. मुख्यमंत्री मान के पास करीब 1 करोड़ की प्रॉपर्टी है. भगवंत मान पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी है. वे 48 साल की उम्र में पंजाब के मुख्यमंत्री बने है. उनसे कम उम्र में सिर्फ प्रकाश सिंह बादल ही पंजाब के मुख्यमंत्री बने है।

46 साल है मान कैबिनेट की औसत उम्र

भगवंत मान सरकार की कैबिनेट पिछली सरकार की तुलना में युवा है. मंत्रिमंडल में सभी मंत्रियों की औसत उम्र 46 साल है. जिनमें हरजोत सिंह बैंस सबसे युवा मंत्री है, जिनकी उम्र 31 साल है. इसके बाद गुरमीत सिंह मीत हेयर है, जो 32 साल की उम्र में मंत्री बने है।

 

यह भी पढ़ें :

Punjab New CM: कुर्सी मिलते ही भगवंत मान बोले, कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना,

Who will be the president of UP in Congress : कांग्रेस में कौन बनेगा यूपी का अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी में ब्राह्मण चेहरें को लेकर हो रही है चर्चा

 

Tags

Aam Aadmi PartyAAM Adami PartyAAPAAP Government in Punjab PunjabBaljit Kaurbhagwant mannbhagwant mann cabinetCabinet MinisterGurmeet singhHarbhajan Singh ETOHarpal Singh CheemaLaljit BhullarPunjabPunjab Cabinet MeetingPunjab Cabinet Minister oathpunjab electionआपआम आदमी पार्टीकैबिनेट मंत्रीपंजाब इलेक्शनपंजाब चुनावभगवंत मानहरपाल सिंह चीमा
विज्ञापन