चंडीगढ़, पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो आज हो गया. भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कुल 10 मंत्रियों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. मान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कुल मंत्रियों में से 8 मंत्री करोड़पति है और 2 मंत्री लखपति है. सभी मंत्रियों की कुल संपत्ति की बात करे तो 72 करोड़ की संपत्ति सभी मंत्रियों को मिलाकर है.
बात करे भगवंत कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री की तो उनका नाम ब्रह्मशंकर जिंपा है. जिंपा के पास कुल 8 करोड़ की प्रॉपर्टी है. वे होशियारपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है. जिंपा छात्र जीवन से ही राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया था. ब्रह्मशंकर का आय का मुख्य स्त्रोत व्यवसाय है।
पंजाब की नई गठित आप सरकार में सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री का नाम लालचंद कटारूचक्क है. उनके पास महज 6 लाख की संपत्ति है. लाल चंद इस बार के विधानसभा चुनाव में भोआ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगिंदर पाल को चुनाव में मात दी है.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम करोड़पतियों की सूची में शामिल है. मुख्यमंत्री मान के पास करीब 1 करोड़ की प्रॉपर्टी है. भगवंत मान पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी है. वे 48 साल की उम्र में पंजाब के मुख्यमंत्री बने है. उनसे कम उम्र में सिर्फ प्रकाश सिंह बादल ही पंजाब के मुख्यमंत्री बने है।
भगवंत मान सरकार की कैबिनेट पिछली सरकार की तुलना में युवा है. मंत्रिमंडल में सभी मंत्रियों की औसत उम्र 46 साल है. जिनमें हरजोत सिंह बैंस सबसे युवा मंत्री है, जिनकी उम्र 31 साल है. इसके बाद गुरमीत सिंह मीत हेयर है, जो 32 साल की उम्र में मंत्री बने है।
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…