नई दिल्ली: कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों की जल्द ही वतन वापसी होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार (21 दिसंबर) को कहा कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की तरफ से उन्हें मिली मौत की सजा के खिलाफ कतर की कोर्ट में अपील की गई है. भारत […]
नई दिल्ली: कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों की जल्द ही वतन वापसी होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार (21 दिसंबर) को कहा कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की तरफ से उन्हें मिली मौत की सजा के खिलाफ कतर की कोर्ट में अपील की गई है. भारत उन्हें जल्द से जल्द सकुशल स्वदेश लाने के लिए काम कर रहा है. मालूम हो कि इंडियन नेवी के आठ पूर्व कर्मियों को जासूसी के मामले में कतर की जेल में बंद किया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया को जानकारी दी कि 18 दिसंबर को कतर के शासक ने देश के नेशनल डे के अवसर पर भारतीय नागरिकों समेत कई कैदियों को माफ किया था. लेकिन भारतीय पक्ष को अभी इसकी जानकारी नहीं है कि जिन्हें माफी मिली है, उनकी क्या पहचान है. इसी वजह से अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या माफी पाने वाले कैदियों में भारतीय नौसेना के वो आठ पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्हें मौत की सजा का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर में कैद भारतीय नागरिकों से जुड़े एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अब यह मामला कतर की कोर्ट ऑफ अपील में है. इस मामले में 23 नवंबर, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को तीन बार सुनवाई भी हुई है. इस बीच 3 दिसंबर को दोहा में मौजूद हमारे राजदूत को इन लोगों से मिलने के लिए काउंसलर एक्सेस भी मिला है. इसके अलावा अभी मेरे पास इस मामले में साझा करने के लिए और कुछ भी नहीं है.