• होम
  • देश-प्रदेश
  • हर शहर में 8-10 लोगों की हो मौत…कांग्रेस का मुस्लिम नेता कबीर खान बोला- बसों और ट्रेनों में आग लगा दो, अब सिर्फ तबाही

हर शहर में 8-10 लोगों की हो मौत…कांग्रेस का मुस्लिम नेता कबीर खान बोला- बसों और ट्रेनों में आग लगा दो, अब सिर्फ तबाही

Waqf Bill: हाल ही में पारित वक्फ बिल को लेकर बवाल जारी है। इन सबके बीच कर्नाटक के कांग्रेस नेता कबीर खान ने उकसाने वाला बयान दिया है। कबीर खान को राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट कर लिया गया है।

Congress' Muslim leader Kabir Khan
inkhbar News
  • April 15, 2025 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Waqf Bill: हाल ही में पारित वक्फ बिल को लेकर बवाल जारी है। इन सबके बीच कर्नाटक के कांग्रेस नेता कबीर खान ने उकसाने वाला बयान दिया है। कबीर खान को राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट कर लिया गया है। कांग्रेस नेता आदर्श नगर इलाके में छिपा हुआ था। कबीर खान कर्नाटक के दावणगेरे नगर निगम से पूर्व पार्षद रह चुका है। उसने अपने वीडियो में न सिर्फ सरकार को धमकाया बल्कि युवाओं से कानून तोड़कर जान कुर्बान करने की अपील की।

क्या है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कबीर खान कह रहा है कि बसों और ट्रेनों में आग लगा दो। कुछ लोगों को अपनी जान कुर्बान करने दो। हर शहर में 8 से 10 मौतें होनी चाहिए। याचिकाएं और पोस्टर सब बेकार हैं, अब सिर्फ तबाही ही असर डाल सकती है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है।

स्थानीय लोगों ने कबीर खान को दबोचा

अजमेर एसपी वंदिता राणा के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी अजमेर में छिपा हुआ है। इस पर स्थानीय पुलिस की मदद से ऑपरेशन चलाया गया और कबीर खान को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे तुरंत कर्नाटक पुलिस को सौंप दिया गया, जहां अब उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

 

करणी सेना को कुकर्मी बताने वाले सपा नेता हरीश मिश्रा भेजे गए जेल, पहले हुई कुटाई अब खा रहे हवालात की हवा

Tags

Waqf Bill