Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार, 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों मतदान होना है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित किये जायेंगे।चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में 904 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से 809 पुरुष और […]
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार, 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों मतदान होना है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित किये जायेंगे।चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में 904 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से 809 पुरुष और 95 महिला कैंडिडेट्स हैं। 542 लोकसभा सीटों के 485 सीटों पर अब तक मतदान हो चुके हैं, अब 1 जून को 57 सीटों पर आखिरी वोटिंग है।
बिहार- 8
हिमाचल प्रदेश- 4
ओडिशा-6
पंजाब- 13
उत्तर प्रदेश- 13
पश्चिम बंगाल-9
झारखंड-3
चंडीगढ़-1
इस फेज में पीएम मोदी, आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद , अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज मैदान में हैं। वहीं कंगना रनौत, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह, हरसिमरत कौर बादल भी चुनावी मैदान में हैं।
सातवें चरण की जिन 57 सीटों पर वोटिंग होगी, 2019 लोकसभा चुनाव में उनमें से ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी 2019 में 25 और कांग्रेस 8 सीटों को अपने हिस्से करने में कामयाब रही थी। इसके अलावा TMC 9, BJD 4, JDU और अपना दल(एस) ने दो सीटें जीती थी ।