नई दिल्ली. 7th Pay Commission in Hindi: देश के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख से अधिक पेंशनभोगी पिछले काफी समय से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ज्यादा न्यूनतम वेतन में वृद्धि और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन दिवाली के मौके पर भी केंद्र सरकार की ओर से उनके लिए किसी प्रकार का कोई ऐलान नहीं हुआ है. अब उम्मीद है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सरकार इसका ऐलान कर सकती है. वहीं दूसरी ओर खबरें ये भी है कि मोदी सरकार 2019 में होने वाले आम चुनावों के कारण 26 जनवरी 2019 को इसका ऐलान करें.
वहीं दूसरी ओर कई राज्य सरकारें अपनी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे चुकी है. बात करें यूपी की तो यूपी की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी और बोनस का ऐलान किया है. इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिवाली के मौके पर 7000 रुपये बोनस का ऐलान किया गया है. वहीं उनके वेतन में दो फीसदी की वृद्धि की गई है. जिसके आधार पर कर्मचारियों के वेतन में 500 रुपये से 2500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो रही है.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने राज्य के सरकारी शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन का ऐलान किया है. राज्य के सरकारी शिक्षक पिछले दो सालों से इसकी मांग कर रहे थे. दिल्ली के शिक्षकों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा. कर्मचारियों को दिसंबर के वेतन से ये वृद्धि मिलेगी. इस प्रकार से सरकारी शिक्षकों को पिछले 34 महीनों का एरियर मिलेगा. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गोवा, त्रिपुरा जैसे कई राज्यों ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों के लिए तोहफा दिया है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…