Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: जानिए, सरकार कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर क्या तोहफा देने वाली है

7th Pay Commission: जानिए, सरकार कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर क्या तोहफा देने वाली है

7th CPC latest News in Hindi: आज धनतेरस के साथ ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. कल छोटी दिवाली और बुधवार को दिवाली है, जानिए दिवाली के मौके पर सरकार के पिटारे में क्या तोहफा है सरकारी कर्मचारियों के लिए.

Advertisement
7th Pay Commission
  • November 5, 2018 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission in Hindi: देश के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख से अधिक पेंशनभोगी पिछले काफी समय से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ज्यादा न्यूनतम वेतन में वृद्धि और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन दिवाली के मौके पर भी केंद्र सरकार की ओर से उनके लिए किसी प्रकार का कोई ऐलान नहीं हुआ है. अब उम्मीद है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सरकार इसका ऐलान कर सकती है. वहीं दूसरी ओर खबरें ये भी है कि मोदी सरकार 2019 में होने वाले आम चुनावों के कारण 26 जनवरी 2019 को इसका ऐलान करें.

वहीं दूसरी ओर कई राज्य सरकारें अपनी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे चुकी है. बात करें यूपी की तो यूपी की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी और बोनस का ऐलान किया है. इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिवाली के मौके पर 7000 रुपये बोनस का ऐलान किया गया है. वहीं उनके वेतन में दो फीसदी की वृद्धि की गई है. जिसके आधार पर कर्मचारियों के वेतन में 500 रुपये से 2500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो रही है.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने राज्य के सरकारी शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन का ऐलान किया है. राज्य के सरकारी शिक्षक पिछले दो सालों से इसकी मांग कर रहे थे. दिल्ली के शिक्षकों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा. कर्मचारियों को दिसंबर के वेतन से ये वृद्धि मिलेगी. इस प्रकार से सरकारी शिक्षकों को पिछले 34 महीनों का एरियर मिलेगा. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गोवा, त्रिपुरा जैसे कई राज्यों ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों के लिए तोहफा दिया है.

SSC MTS 2018 Notification: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा पैटर्न जारी @ ssc.nic.in, ऐसे देखें सिलेबस

https://www.youtube.com/watch?v=Svfv7O1OLsA&t=56s

https://www.youtube.com/watch?v=mUSxCKTPGx8

Tags

Advertisement