Advertisement

7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च तक जरूर निपटा लें ये काम

नई दिल्ली। देश के केन्द्रीय कर्मचारियों को होली के मौके एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। बता दें कि सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस देने की योजना बना रही है। हाल ही में सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया था। लेकिन कोरोना के बाद से चिल्ड्रेन एजुकेशन […]

Advertisement
7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च तक जरूर निपटा लें ये काम
  • March 20, 2024 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। देश के केन्द्रीय कर्मचारियों को होली के मौके एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। बता दें कि सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस देने की योजना बना रही है। हाल ही में सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया था। लेकिन कोरोना के बाद से चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस नहीं मिला था। वहीं अब बताया जा रहा है कि अगर आप 31 मार्च तक अलाउंस के लिए क्लेम कर लेते हैं तो आपकी सैलरी में अलाउंस क्रेडिट हो जाएगा। इसके लिए आपको किसी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होगी। क्लेम करने के बाद आपके खाते में 4500 रुपए की सहायता धनराशि डाल दी जाएगी

बच्चों की शिक्षा के लिए मिलता है भत्ता

दरअसल, सरकारी नौकरी में बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता मिलता है। जो कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, हर महीने 2,250 रुपये तक होता है। लेकिन, कोरोना के बाद से चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस मिलना बंद हो गया था। वहीं अब ये दावा किया जा रहा है कि अगर कर्मचारी 31 मार्च से पहले भत्ते का क्लेम करते हैं तो उनके खाते में सैलरी के साथ-साथ चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस भी डाला जाएगा।

जरूरी क्लेम डॉक्यूमेंट्स

क्लेम करने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को स्कूल का प्रमाणपत्र और क्लेम डॉक्यूमेंट्स लगाने होते हैं। यही नहीं स्कूल से मिलने वाला डिक्लेरेशन भी इन डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करना जरूरी होता है। इसके अलावा बच्चे ने जिस एकेडमिक कैलेंडर में पढ़ाई की है उसकी भी जानकारी दी जाती है। CEA क्लेम के लिए बच्चे का रिपोर्ट कार्ड, सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फीस की रसीद भी लगाई जाती है।

31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम

जानकारी के अनुसार, जुलाई 2023 में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के द्वारा एक ऑफिस ऑफ मेमोरेंडम (OM) जारी किया गया था। इसमें बताया गया था कि केंद्रीय कर्मियों को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने में दिक्कतें आईं। ऐसे में ऑनलाइन फीस जमा कराने के बाद भी स्कूल से SMS/e-mail के जरिए रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड्स नहीं भेजे गए। इसी लिए 31 मार्च तक अपने क्लेम के काम को पूरा कर लें। अन्यथा सहायता राशि के रूप में मिलने वाले 4500 रूपये आप प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Advertisement