7th Pay Commission: गणेश चतुर्थी पर सरकार ने इन पेंशनधारियों को दी सौगात, मिलेगी अब डबल पेंशन

7th Pay Commission: गणेश चतुर्थी के मौके पर केंद्र सरकार सशस्त्र सीमा बलों के जवानों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. सरकार ने इन जवानों के परिवारों को अब डुअल पारिवारिक पेंशन देने की तैयारी की है. ऐसे में हर पेंशनभोगी को कम से कम 10 हजार रुपए महीने का लाभ होगा.

Advertisement
7th Pay Commission:  गणेश चतुर्थी पर सरकार ने इन पेंशनधारियों को दी सौगात, मिलेगी अब डबल पेंशन

Aanchal Pandey

  • September 1, 2019 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission: भारत सरकार रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. केंद्र सरकार ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सशस्त्र बल के जवानों के परिवारों को डुअल (Dual) पारिवारिक पेंशन देने की तैयारी की है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब डुअल पेंशन मिलेगी. इसमें पारिवारिक पेंशन के साथ-साथ सैन्य सेवा के लिए विशेष पारिवारिक पेंशन भी शामिल होगी. बता दें कि सरकार ने यह पेंशन योजना 24 सितंबर 2012 से लागू कर रखी है. जवानों के परिवारों को करीब 10 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिल सकेगा.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जुलाई, 2019 को पूर्व सैनिकों के परिवार को डुअल पेंशन देने के लिए आदेश जारी किया था. बाद में कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (पेंशन), दिल्ली दफ्तर ने प्रयागराज स्थित पीसीडीए (पेंशन) को इसी संबंध में एक खत लिखा था. पत्र के जवाब में पीसीडीए ने कहा था कि जिन जवानों के घरवाले इसके लिए योग्य होंगे, उन्हें डुअल पेंशन के तहत लाभ मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित एजी ऑफिस में पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के हवाले से रिपोर्ट्स में आगे कहा गया- सरकार ने न्यूनतम फैमिली पेंशन 9 हजार रुपए प्रति माह तय की है. सके साथ ही 12% महंगाई भत्ता यानी DA भी मिलेगा. ऐसे में हर पेंशनभोगी को कम से कम 10 हजार रुपए महीने का लाभ होगा. अगर पेंशन लेने वाले की उम्र 80 साल से ज्यादा होगी तो उसे 20

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सातवें वेतन आयोग के तहत पे स्केल में हुआ बदलाव

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत हुई बड़ी घोषणाएं, कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा फायदा

Tags

Advertisement